आखिरकार मनमानी कर ही ली रवि शास्त्री ने और बना लिया अपनी पसंद का गेंदबाजी कोच
मुख्य कोच के स्टॉफ को लेकर लंबे वक्त से चल रहा विवाद खत्म हो गया और रवि शास्त्री को अपनी पसंदीद टीम मिल गई , और अब वे टीम इंडिया को एक नए मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे । बता दें की बीसीसीआई और प्रशासक समिति ने टीम इंडिया बॉलिंग कोच के रुप में भरत अरुण को अाखिरकार नियुक्त कर ही दिया ।
ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अपनी वाईफ के संग किया फोटो शेयर तो यूजर ने किए ऐसे -ऐसे भद्दे कमेंट
बता देंं टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के कहने पर ही भरत अरुण को इस पद के लिए नियुक्त किया गया है। और इस रवि शास्त्री की टीम में भरत अरुण गेंदबाजी कोच, संजय बांगर बल्लेबाजी कोच और श्रीधर फील्डिंग कोच के तौर पर रहने वाले हैं ।
इन नियुक्ति के बाद यह तय माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान का पत्ता कट चुका है , वहीं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा है कि राहुल द्रविड़ औ जहीर खान दोनो ही बहुत अनुभवी क्रिकेट हैं , और वो टीम इंडिया के लिए कोई टिप्स देंगे तो वे बेहद कीमती रहने वाली हैं ।
ये भी पढ़ें – इस भारतीय गेंदबाज के गुणों का गान तो ये महान क्रिकेटर भी कर रहा है, आप जानोगे तो कहोगे ये कौन है
इन तमाम ख़बरों के बीच ही यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि द्रविड़ और जहीर खान की स्टॉफ में होने पर क्या भूमिका होगी । ख़बरों की माने तो पहले ये ये बात निकलकर सामने आई थी की रवि शास्त्री भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं कि जहीर खान सिर्फ 150 दिन ही टीम इंडिया दे पाते। और अब भरत अरुण श्रीलंकाई दौरे से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा