×

इंग्लैंड को खिताब दिलाने वाले बेन स्टोक्स को मिल सकती ये बड़ी उपाधि

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप खिताब दिलाने में ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यही वजह है कि बेन स्टोक्स को शानदार प्रदर्शन के लिए नाउटहुड की उपाधि से सम्मानित किया जा सकता है। बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 98 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि मैच पारी और सुपर ओवर में टाई रहा था और टीम को बाउंड्री के आधार पर जीत मिली। बता दें कि बेन स्टोक्स के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के दो दावेदार बोरिस जानसन और जेरेमी हंट काफी प्रभावित हुए। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की जगह लेने के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे जानसन और हंट से ‘हां’ और ‘ना’ से जुड़े सवाल किए गए । इसका आयोजन द सन और टॉक रेडियो ने किया था। जानसन से पूछा गया क्या स्टोक्स नाइटहुड के हकदार हैं, उन्होंने कहा- निश्चित तौर पर। मेरा जवाब हां है। बेन स्टोक्स अपने प्रभावी प्रदर्शन के लिए विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। फाइनल ही नहीं बेन स्टोक्स ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया ।कहीं ना कहीं इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स के होने से टीम बहुत ही मजबूत रहती है। विश्व कप के बाद इंग्लैंड टीम का ध्यान अब एशेज सीरीज पर रहने वाला है । बता दें कि टेस्ट की इस सबसे बड़ी सीरीज का आगाज जल्द होने वाला है जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना – सामना होगा।