×

बेन स्टोक्स नहीं खेलना चाहते थे सुपर ओवर, खुद बताई वजह

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनाने में ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की बहुत  ही बड़ी भूमिका रही है। फाइनल मुकाबले के बाद बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि वह सुपर ओवर नहीं खेलना चाहते थे लेकिन कप्तान मॉर्गन ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी ।

फाइनल मुकाबले में 84 की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स ने कहा – मैंने कहा था कि हमें जोस बटलर और जेसन को भेजना चाहिए लेकिन मॉर्गन ने कहा कि हमें दाएं और बाएं का संयोजन बनाना है इसलिए मुझे भेजा गया । गौरतलब है कि मैच पारी में टाई होने के बाद सुपर ओवर तक पहुंचा और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा था इसके बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। बेन स्टोक्स ने आगे बताया कि वह जीत के पल में मैदान पर रोने लगे थे । उन्होंने कहा मैं मैदान पर गिर गया था। मैंने मार्क वुड के चश्मे पहने थे मुझे लगा कि मैंने उन्हें तोड़ दिया । इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा मैं अब कभी भी सुपर ओवर का हिस्सा बनना नहीं चाहता। बता देंकि इंग्लैंड ने पहली बार वनडे विश्व कप खिताब जीते हैं । फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। बता दें कि इंग्लैंड के लिए  बेन स्टोक्स ने बतौर ऑलराउंडर   टूर्नामेंट में बड़ा योगदान दिया। बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से समय – समय  पर कमाल करके दिखाया ।