×

WTC Final से पहले अचानक इस टीम में हुई दिग्गज की एंट्री, विरोधी टीम में मच जाएगी खलबली
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने वाली है। 7 जून से शुरु होने से मैच से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो गई है।महामुकाबले से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है।ख़बरों की माने तो ऑस्ट्रेलिया ने अचानक जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर को अपनी टीम में शामिल किया है।

WTC Final 2023: टीम इंडिया को मिला जीत का फॉर्मूला, रोहित सेना को करना होगी ये काम 
 


एंडी फ्लॉवर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कंसल्टेंट के तौर पर कंगारू टीम को ज्वाइन किया है।यही नहीं भारत के खिलाफ मैच से पहले  ऑस्ट्रेलिया टीम ने एंडी फ्लॉवर की निगरानी में ओवल के मैदान पर सोमवार को अभ्यास भी किया। एंडी फ्लॉवर काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कंसल्टेंट के तौर पर अहम योगदान देंगे। बता दें कि एंडी फ्लॉवर ने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट मैच में 51 से ज्यादा की औसत से 4794 रन बनाए हैं।

WTC Final 2023 में Virat Kohli बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ने का है मौका 

 

एंडी फ्लॉवर अपने वक्त के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। भारत के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला। इस टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैच में खेलते हुए 94.83 की औसत से 1138 रन बनाए हैं। एंडी फ्लॉवर इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं।

WTC Final: बदल गए ये तीन नियम, सॉफ्ट सिग्नल खत्म और फील्डर कर सकेंगे ऐसा 

वह इंग्लैंड की परिस्थितियों से काफी अच्छे से वाकिफ हैं। बता दें कि एंडी फ्लॉवर की मदद से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज कर सकती है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में जबरदस्त टक्कर होने वाली है। यह अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी ?