×

ODI World Cup 2023 से पहले अचानक भारत ने बदला कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने अचानक अपना कप्तान बदल दिया है।हालांकि यह सिर्फ दो मैचों के लिए ही हुआ है। बता दें कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से रोहित शर्मा ,विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

IND VS AUS : वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित-कोहली को आराम, ये खिलाड़ी बना कप्तान
 

 

 वहीं एशिया कप में शतक जड़ने वाले केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।केएल राहुल की हाल ही में चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई।उन्होंने एशिया कप से मैदान पर धमाकेदार वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़कर तहलका मचाने का काम किया।

AUS के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट
 

 केएल राहुल को उस दमदार प्रदर्शन का ईनाम ये मिला है कि अब उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी दी गई है।विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम होगी।दोनों टीमें आगामी टूर्नामेंट के तहत अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगी।

ODI WC 2023 से पहले भारत देगा पाकिस्तान को झटका, छीन लेगा ये बड़ा ताज


वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।तीसरा और आखिरी वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।विश्व कप के लिए वैसे तो भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है,वहीं अब 27 सितंबर को अंतिम टीम का ऐलान किया जा सकता है।


पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा 
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज