×

भारत- पाक मैच से पहले पाक टीम को लगा हाईवॉल्टेज झटका, ये है वजह

 

आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी का आगाज गुरुवार से हो रहा है और पाकिस्तानी टीम के लिए 4 जून को होने वाला भारत पाक मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी ख़बर आ आ गई है। सूत्र की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि भारत पाक मैच से पहले पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी वहाब रियाज फिट नहीं हैं।

इस वजह से ऐसा  माना जा रहा है कि वे इस मैच में खेल भी नहीं पाएंगे । पाकिस्तान की ओर से इस बात को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई । पर  हाल ही ख़बरों से ऐसा लगा रहा है । इसके पीछे एक बड़ी  वजह ये भी है कि वहाब रियाज घुटने की चोट से उभर नहीं पाएं हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह बात निकलकर सामने आई है कि वहाब रियाज पूरी तरह घुटने चोट से उभर नहीं पाएं है। अभी उनके घुटने का इलाज किया जा रहा है। और यही एक  बड़ी बात है जिससे लग रहा है कि वे 4 जूवन को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

wahab

बता दे की पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बर्मिंघम जमकर अभ्यास कर हरी है । हाल ही पीसीबी प्रवक्ताओं के अनुसार यह बात निकलकर सामने आई है कि वहाब रियाज की चौटें गंभीर नहीं और उनका इलाज नहीं किया जा  रहा है। पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए यह मैैच बड़ा ही अहम है ।

इस मैच में उतरने के लिए हर टीम चाहती है कि वह अपनी पूरी क्षमताओं के साथ मैदान पर उतरे ताकि यह वह मैच में दम दिखा सके।  वहाब रियाज पाकिस्तानी टीम के एक प्रमुख क्रिकेटर  है , वहाब रियाज को प्रदर्शन अच्छी भी है यह पाक टीम की गेंदबाजी पक्ष को मजबूत करने  काम करते हैं ।

ये टेनिस प्लेयर एक लड़की के साथ ऐसा कुछ कर बैठा , जो बेहद ही शर्मनाक है

विराट और कुंबले के बीच मौजूद मन मुटाव को इस तरह दूर करने जा रही है BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी: ऐसा क्या हो गया की भारत पाक के मैच में नहीं खेल पाएंगे महेंद्र सिंह धोनी?

थाईलैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में इन भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिखाया कमाल

इस बडे़ क्रिकेटर ने धोनी को लेकर की है भविष्यवाणी , क्या सच होगी 2019 में?