×

Asia Cup और World Cup से पहले अचानक धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है Team India में वापसी, लंबे वक्त से है बाहर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आगामी समय में भारत को एशिया कप और वनडे विश्वकप जैसे टूर्नामेंट खेलने हैं।एशिया कप का आगाज 31 अगस्त से होगा, जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है, वहीं वनडे विश्व कप अक्टूबर -नवंबर में खेला जाएगा। एशिया कप और वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो सकती है जो लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहा है।जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो शिखर धवन हैं।

बता दें कि इस धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया से बाहर रहते हुए आईपीएल में अपने घातक प्रदर्शन से महफिल लूटी है।बता दें कि शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, उसके बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें भूला सा दिया ।

वे अभी किसी भी प्रारूप की भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है । माना जा रहा है कि शिखर धवन वनडे विश्व कप खेलने के दावेदार हैं।अगर चयनकर्ता उन्हें विश्व कप में मौका देने के बारे में सोच रहेंगे तो फिर ये पक्‍का है कि वे एशिया कप से ही वापसी करेंगे। शिखर धवन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग विकल्प देते हैं और वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं।वैसे भी बड़े टूर्नामेंट में शिखर धवन का दमदार प्रदर्शन रहा है। विश्व कप 2023 के लिए अगर अभी बात की जाए तो किसी से भी पूछिए तो वे यही कहेगा कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन टीम इंडिया का हिस्सा होंगे , लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो शिखर धवन का नाम लेंगे ।

पहले ये कहा जा रहा था कि एशियन गेम्स की टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी जा सकती है , लेकिन ऐसा नहीं हुआ।एशियन गेम्स के लिए रितुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है। एशियन गेम्स खेलने वाले खिलाड़ी  विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और ऐसे में शिखर धवन को  विश्व कप टूर्नामेंट में मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है।