जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 की तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं। इसी बीच टू्र्नामेंट के आगाज होने से पहले दिल्ली कैप्टिल्स ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल दिल्ली की टीम ने सीजन 13 के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के गेंदबज एनरिक नॉर्खियो टीम में शामिल किया है।
धोनी-रैना के बाद अब इन 5 भारतीय क्रिकेटर को भी कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
बता दें कि आईपीएल का आयोजन यूएई की धरती पर 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा।मालूम हो कि क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के समर सीजन पर ध्यान देने के लिए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था । यही नहीं कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो हुए आईपीएल का आयोजन सितंबर और नवंबर में किया जा रहा है पर वोक्स इस समय में भी खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।
आईपीएल को आज मिल सकता है नया स्पॉन्सर ,इन कंपनियां के नाम हैं रेस में
ख़बरों की माने तो सितंबर क्रिस वोक्स पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से उन्हें अपना नाम टूर्नामेंट से वापस लेना पड़ा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एरनिक नॉर्खिया पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। इससे पहले वैसे तो 2019 में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इंजरी की वजह से लीग में डेब्यू नहीं कर पाए थे।
धोनी के रिटायरमेंट के बाद इन दो भारतीय खिलाड़ियों को आई चैन की नींद
दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा है, मैं दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं । दिल्ली कैपिटल्स बीते सीजनों से श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है । इस बार भी वह खिताब की उम्मीद लेकर ही मैदान पर उतरने वाली है ।दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खिताब अपने नाम नहीं किया है।