जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है, उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है।बता दें कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन राय ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह कंगारू तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स को टीम में शामिल किया है
Sunil gavaskar इसे चुना नंबर 1 क्रिकेटर, नाम जानकर हो जाएगा दिल खुश
बता दें जेसन रॉय की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए उन्होंने आईपीएल में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है। आईपीएल के साथ ही जेसन रॉय पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त से होने वाली तीन टी 20 मुकाबलों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे ।जेसन रॉय को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इस हफ्ते अभ्यास के दौरान चोट लगी और बुधवार को हुए स्कैन में उनकी चोट की जानकारी मिली ।
ENG vs PAK T20I series:पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
जेसन रॉय का लीग में ना खेलने के फैसले से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि जेसन रॉय इंग्लैंड और दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया है ।इससे पहले अप्रैल में क्रिस वोक्स ने निजी कारणों को हवाला देकर नाम वापस लिया था और उनकी जगह दिल्ली ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टेज को अपने साथ जोड़ा है।
IPL के तहत इन 4 बल्लेबाजों ने प्लेऑफ में शतक जड़ने का किया है कारनामा
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह इस बार आईपीएल का आगाज यूएई में कराया जा रहा है।यह पहला मौका है लीग का आयोजन सितंबर और नवंबर के महीने में होने जा रहा है।जेसन रॉय की बात की जाए तो वह इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज में से एक रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के तहत अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें 179 रन रन बनाए। उन्होंने लीग में एक अर्धशतक भी लगाया है।