जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी और सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। यही नहीं बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के दौरान मैच की फीस के रूप में प्रतिदिन करीब 45000 रुपए की कमाई करने वाले घरेलू खिलाड़ियों को मुआवजा देने का फैसला लिया है।
कार एक्सीडेंट में Kieron Pollard की मौत का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई…?
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के तहत चार दिवसीय मुकाबले होते हैं तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के तहत एकदिवसीय मुकाबले होते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तरह ही विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा। छह शहरों में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर अगले सप्ताह तक स्थान का फैसला लिया जाएगा।
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के दौरान इस मामले में Ms Dhoni को पीछे छोड़ सकते हैं Ajinkya Rahane
यह टूर्नामेंट करीब एक महीने चलेगा और बीसीसीआई के पास ज्यादा समय नहीं हैं क्योंकि मार्च के अंत तक आईपीएल 2021 का आयोजन भी शुरु हो जाएगा।बता दें कि कोरोना संकट के बीच बीसीसीआई के सामने भी टूर्नामेंट आयोजन कराने की चुनौती है। कोरोना संकट के बीच इससाल भारत के पहले घरेलू टूर्नामेंट मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हुई थी और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।
Pak vs SA:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा बयान
कहीं ना कहीं कोरोना वायरस को देखते हुए ही इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट में चार दिवसीय मैचों का आयोजन कराना आसान नहीं होता । ज्यादातर राज्य क्रिकेट संघों ने रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन कराने की सहमति भी दी । बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगे ब्रेक के बाद अब धीरे -धीरे घरेलू क्रिकेट भी अपनी पटरी पर लौट रहा है।
IND vs ENG की सीरीज में भी जारी रहेगा यह नियम , टीम इंडिया को हो सकता है फायदा