×

BCCI लेगा जल्द बड़ा फैसला, Shubman Gill को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया को नया कप्तान जल्द मिल सकता है।भारतीय टीम जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है।अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। सीरीज से पहले भारत की टी 20 कप्तानी को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। सीरीज से पहले जियो सिनेमा ने एक प्रोमो जारी किया है । प्रोमो में कहीं ना कहीं शुभमन गिल को भारतीय कप्तान के रूप में दिखाया गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI में होगा बदलाव, घातक गेंदबाज कर सकता है डेब्यू
 

टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।इस सीरीज का हिस्सा शुभमन गिल भी हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज टी 20 विश्व कप 2024 के हिसाब से अहम होगा।

IND vs SA दूसरे टेस्ट में बारिश बिगाड़ देगी खेल, मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
 

टीम इंडिया की यह आखिरी टी 20सीरीज विश्व कप से पहले होने वाली है।गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या को चोटिल होने के चलते पिछले दिनों ही भारत की टी 20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। रोहित शर्मा लंबे वक्त से भारतीय टी 20 टीम से बाहर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे थे।

Virat Kohli का वर्ल्ड कप का अनसीन VIDEO हुआ वायरल, देखकर फैंस की आंखें होंगी नम
 

लेकिन हार्दिक पांड्या अब तक फिट नहीं हो पाए हैं। वैसे तो चर्चा यह भी है कि टी 20 विश्व कप के लिए भी रोहित शर्मा को ही कप्तानी सौंपी जा सकती है।भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है। वहीं दूसरा टी 20 मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी 20मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा।