×

IPL 2020 को लेकर एक्शन में दिखे BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly, शारजाह स्टेडियम का किया दौरा

 

स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के आयोजन होने में बेहद कम समय रह गया है और बीसीसीआई भी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। आईपीएल के आगाज से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लीग से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूएई पहुंचे हैं। गांगुली आईपीएल 2020 को लेकर एक्शन में दिखे हैं, उन्होंने बीते दिनों शारजाह स्टेडियम का दौरा भी किया ।

IPL 2020 में के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल का आयोजन जिन तीन मैदानों पर होना है, उसमें शारजाह स्टेडियम भी खासतौर से शामिल है। गांगुली ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि , युवा खिलाड़ी उस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं, जहां सचिन और गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। बता दें कि हाल ही में शारजाह स्टेडियम में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का काम किया गया है, जिसमें नई कृत्रिम छत लगाना, रॉयल सुइट अपग्रेड, कॉमेंट्री बॉक्स और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को कोविड-19 से जुड़े नियमों के अनुसार तैयार करना शामिल है।

IPL 2020:यूएई पहुंचे ड्वेन ब्रावो, CSK ने ऐसे किया वेलकम , देखें VIDEO

बता दें कि गांगुली के शारजाह स्टेडिमय के दौरान उनके साथ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, आईपीएल सीएई हेमन अमीन और इसके अलावा पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला मौजूद थे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ हार से निराश है IPL 2020 का सबसे महंगा गेंदबाज, दिया बड़ा बयान

आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है । लीग के ओपनिंग मैच के तहत मुंबई इंडियं और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होने वाली है। महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को बायो बबल सिस्टम में रखा जा रहा है । यही नहीं उनके निरंतर कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं।