×

IPL 2020 के आयोजन में BCCI ने खर्च की इतनी बड़ी रकम, सामने आई जानकारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के संकट के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन बीसीसीआई ने यूएई में कराने का फैसला लिया । 10 नवंबर को ही टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ है। वैसे यूएई में इस बार हुए टूर्नामेंट के आयोजन में बीसीसीआई को मोटी रकम खर्च करनी पड़ी है।

Virat Kohli के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, जमकर बांधें तारीफों के पुल

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया । 19 सितंबर से  शुरु हुए टूर्नामेंट का समापन मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के साथ हुआ । बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड को मोटी रकम दी है।

  मीडिया रिपोर्ट की माने तो  बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड को 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी 60 मैच तीन मैदानों खेले गए , जिनमें दुबई, शारजाह और आबु धाबी शामिल रहे। गौरतलब है कि पहले लीग के 13 वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से होना था

On This Day: 16 नवंबर को सचिन तेंदुलकर के साथ भावुक हो गया था पूरा देश

लेकिन कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया । पर इसके बाद भी महामारी को लेकर स्थिति नहीं सुधरी तो फिर टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया । हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए विंडो तलाश की और इसके बाद यूएई में सितंबर से नवंबर के महीने में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला लिया। वैसे इस मुश्किल में वक्त में भी आईपीएल का आयोजन बिना किसी रुकावट के होना बीसीसीआई की एक सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया कैसे बना पाएगी जगह, ऐसा होगा आंकड़ों का खेल