×

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देख खुश हुए BCCI के बॉस Sourav Ganguly, कह दी बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जिस तरह का खेल दिखाया है उससे बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली भी गदगद हो गए हैं। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने ड्रॉ के साथ खत्म किया है।

Ind vs Aus: 41 साल बाद भारत के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा, रच गया इतिहास

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्रदर्शन देखने के बाद कहा है कि अब ऑस्ट्रेलिया को उसकी सीरीज में हराने का वक्त है । बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपने ट्विट में चेतेश्वर पुजारा , ऋषभ पंत और आर अश्विन की जमकर तारीफ की । गांगुली ने साथ ही कहा कि इन खिलाड़ियों ने सभी को दिखा दिया कि उनकी टेस्ट टीम में क्या अहमियत है।

AUS vs IND: सिडनी में टीम इंडिया के लिए दीवार बने अश्विन-हनुमा, ऐसे टाली हार

गांगुली ने ट्विट किया, उम्मीद है कि हम सबको आभास हो गया कि पंत , पुजारा और अश्विन की क्रिकेट टीम में क्या अहमियत है । नंबर 3 पर एक बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ शॉट नहीं लगाने होते । 400 टेस्ट विकेट भी ऐसे ही नहीं मिले जाते , जबरदस्त लड़ाई की टीम इंडिया, अब सीरीज जीतने का समय है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा और ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं।

AUS vs IND:ब्रिस्बेन में खेला जाएगा चौथा टेस्ट ,ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

बता दें कि इससे पहले साल 2018 के दौरे पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया एक बार फिर से अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकती है। अब तक  भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज में कंगारू टीम को कड़ी चुनौती पेश की है।