×

BAN vs NZ, बांग्लादेशी बल्लेबाज अजीब तरह से हुआ आउट, दूसरे टेस्ट मैच में घटी ये घटना 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान ऐसी घटना घटी है, जिसे बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया।बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 'हैंडलिंग द बॉल' के चलते आउट हुए।साथ ही वह इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Shreyas Iyer Birthday भारत के लिए तीनों प्रारूप के किंग हैं श्रेयस अय्यर, जानिए उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें
 

मुकाबले में यह घटना पारी के 41 वें ओवर में घटी।35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मुश्फिकुर रहीम ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद का बचाव किया और फिर जब गेंद विकेटों से दूर जा रही थी तो उन्होंने अपने दाहिने हाथ से उसे रोकने का प्रयास किया।

Happy Birthday Ravindra Jadeja चौकीदार थे पिता, मां की मौत के बाद छोड़ दिया था क्रिकेट, कैसे सफल ऑलराउंडर बने रविंद्र जडेजा
 

भले ही गेंद विकेटों की ओर नहीं जा रही थी।लेकिन क्रिकेट के नियमों  के अनुसार उन्हें आउट करार दिया गया।वह टेस्ट क्रिकेट में गेंद का हाथ से बचाव करते हुए आउट होने वाले आठवें क्रिकेटर बन गए हैं, जबकि बांग्लादेश के लिए टेस्ट में ऐसे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Happy Birthday Ravindra Jadeja चौकीदार थे पिता, मां की मौत के बाद छोड़ दिया था क्रिकेट, कैसे सफल ऑलराउंडर बने रविंद्र जडेजा
 

ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में बांग्लादेश की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी।मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत खराब ही देखने को मिली। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका।बांग्लादेश के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है।बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो की स्थिति है।वह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर हर हाल में सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।