×

 रावलपिंडी से आई बुरी ख़बर, अब खून के आंसू रोएगा पूरा पाकिस्तान, अब मचाने वाला है हाहाकार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान की अब और भी बेइज्जती होने वाली है।दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गंवाकर करो या मरो की स्थिति में आई पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट मैच से भी बुरी ख़बर आई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया। मौसम इतना खराब रहा कि मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। वैसे लंच ब्रेक तक मौसम सही होने का इंतेजार किया गया, फिर जब मौसम सही नहीं हुआ तो पहले दिन का खेल रद्द होने का फैसला लिया गया।

पाकिस्तान के लिए यह बुरी ख़बर यह है कि अगर दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, या मैच ड्रॉ हो जाता है तो बांग्लादेश  की टीम पहली बार टेस्ट सीरीज भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत लेगी। पाकिस्तान की टीम घर में खेल रही है और ऐसे में उसकी इज्जत दांव पर है।

Joe Root की घातक फॉर्म ने मचाई खलबली, एक और टेस्ट शतक जड़कर रचा इतिहास
 

रावलपिंडी से मौसम को लेकर आने वाले दिनों को लेकर भी कुछ अच्छी ख़बर नहीं है। बारिश के चलते पहले दिन का खेल तो धुल ही गया। अब इस मैच में दो दिन और बारिश बड़ी बाधा डाल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है।

Border Gavaskar Trophy को इस दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, कप्तान रोहित और टीम इंडिया को लगेगा झटका
 

सिर्फ शनिवार और रविवार ऐसा दिन है, जब धूप की भविष्यवाणी की गई है। मतलब इस टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल ठीक से हो सकता है। वो भी ग्राउंड कंडिशन पर निर्भर करता है।मौसम यही संकेत दे रहा है कि बांग्लादेश की टीम आसानी से टेस्ट सीरीज जीत सकती है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को10  विकेट से करारी हार मिली थी।