×

Team India के लिए बुरी ख़बर, पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर रहेगा धाकड़ खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त ले रखी है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है।दरअसल धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। केएल राहुल अपनी चोट से अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

Ishan Kishan की नहीं हो पाई धमाकेदार वापसी, कमबैक मैच में हुए फ्लॉप बनाए इतने रन
 

चोट की वजह से केएल राहुल  पिछले तीन मैचों से बाहर हैं । वह सीरीज के पहले मैच में खेले थे, जहां उन्होने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था।ख़बरों में सामने आया है कि केएल राहुल अपने ट्रीटमेंट के लिए लंदन गए हैं।

राहुल ने अपनी फिटनेस पूरी तरह से हासिल नहीं की है और वह लंदन में किसी विशेषज्ञय से सलाह ले रहे हैं। राहुल को अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था,अभी भी कुछ तकलीफ है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। गौरतलब हो कि यह धाकड़  बल्लेबाज पिछले साल भी दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द से जूझ रहा था जिसके लिए उनकी सर्जरी हुई थी।

IND vs ENG टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, घातक खिलाड़ी की पांचवें टेस्ट के लिए होगी वापसी
 

केएल राहुल का करियर भी चोट की वजह से प्रभावित हो रहा है। वह अपनी सेवाएं सही से टीम इंडिया को नहीं दे पा रहे हैं।केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में युवा खिलाड़ियों भारत के लिए जलवा दिखने का काम कर रहे हैं।बता दें कि इंग्लैंड के खिलआप मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का दबाव रहा है और वह सीरीज तो कब्जा जमा चुकी है।आखिरी टेस्ट को जीतने के साथ बड़े अंतर से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। 

WPL 2024 में RCB ने गुजरात जायंट्स को रौंदा, अंक तालिका में हुआ ये बड़ा बदलाव