×

Team India के लिए आई बुरी ख़बर, अभी तक फिट नहीं हुआ घातक गेंदबाज, कब तक हो पाएगी मैदान पर वापसी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इसके बाद अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलू धरती पर सीरीज खेलनी है।वहीं साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस सीरीज के लिए वापसी नहीं हो पाई, जो पिछले कुछ वक्त से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।

 वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे Joe Root, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
 

चोट के चलते लंबे वक्त से बाहर चल रहे शमी को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2024 में घातक प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट के बाद से ही मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हैं।

चयनकर्ताओं ने क्यों Shreyas Iyer का टीम इंडिया से काटा पत्ता, बल्लेबाज के करियर पर फिर लगा ग्रहण
 

भारत के लिए आने वाली कुछ टेस्ट सीरीज काफी अहम होंगी और इसलिए मोहम्मद शमी की वापसी जरूरी मानी जा रही है।बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम होगा।

IPL में एक ओवर में खाए 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की अचानक खुली किस्मत, चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दिया मौका
 

सामने आया है कि मोहम्मद शमी के पूरी तरह से फिट होने में अभी समय है। यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।वहीं मोहम्मद शमी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।