Shreyas Iyer को लेकर बुरी ख़बर, इस बड़े टूर्नामेंट से होंगे बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इन दिनों चोटों से जूझ रहे हैं, इनमें एक नाम धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी रहा है। बता दें कि श्रेयस अय्यर लंबे वक्त से चोटकी वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।विंडीज दौरे के लिए भी उनकी वापसी नहीं हो पाई है। बता दें कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से मैदान पर नहीं लौटे हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 में भी खेलते नजर नहीं आए थे।
World Cup Qualifiers 2023 से बाहर हुई चार टीमें, सुपर-6 में पहुंची ये टीमें
उनको सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा , लेकिन अय्यर की जल्द मैदान पर लौटने की संभावना नहीं है। ख़बरों की माने तो एशिया कप से भी श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है।बता दें कि श्रेयस अय्यर का आगामी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनना मुश्किल है।
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव आखिर क्यों हुए टेस्ट टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
श्रेयस अय्यर को इस साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगी थी।उनकी सर्जरी हुई और वह आईपीएल 2023 के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी चूक गए।श्रेयस अय्यर अभी भी चोट से पूरी तरह नहीं उभरे हैं और वे इस वक्त बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानिए एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं । ख़बरों के मुतबिक श्रेयस अय्यर को अभी भी पीठ में कुछ परेशानी है ।
सूत्रों ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी पीठ दर्द के लिए एक इजेक्शन लिया था।उनकी पीठ अभी भी उन्हें परेशानी दे रही है।एशिया कप से अगर श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो उन पर वनडे विश्व कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।