×

वेस्टइंडीज से घर में हारी पाकिस्तान तो कटेगी नाक, बाबर आजम की भी हो जाएगी छुट्टी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हुई है टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।बता दें कि कोहरे की वजह से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला एक सत्र की देरी से शुरू हुआ है।

PAK vs WI 1st Test Live कोहरे की मार के बाद मैच में हुआ टॉस, जानें मुल्तान टेस्ट का अपडेट

वैसे वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें बाबर आजम पर रहने वाली हैं। घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के तहत आज़म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है हालांकि पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर वह फार्म में वापसी करते हुए नजर आए थे।

BCCI के फैसले से भारतीय क्रिकेट में हाहाकार, नहीं मानी बात तो विराट कोहली -रोहित शर्मा पर लगेगा बैन 
 

बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट की चार पारियों में तीन फिफ्टी लगाई थीं। उन्‍होंने 4, 50, 58 और 81 रन की पारी खेली थीं।केपटाउन टेस्‍ट में उन्‍होंने ओपनिंग की थी और बतौर ओपनर दोनों पारियों में उन्‍होंने फिफ्टी लगाई थी, मगर अब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की घरेलू टेस्‍ट सीरीज मे उन्‍होंने ओपनिंग ना करने का फैसला लिया है।

Kieron Pollard ने फिर मचाया धमाल, टी 20 में दिग्गज खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान
 

वैसे तो पाकिस्तान की टीम मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की है आखिरी डेट सीरीज खेल रही है वह पहले फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है ऐसे में उसके लिए यह सीरीज इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण तो नहीं है लेकिन फिर भी घरेलू मैदान पर खेलते हुए उसकी साख दांव पर रहने वाली है। पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बेहतर स्थान हासिल करना चाहेगी।