×

Babar Azam ने वनडे जड़ा 13वां शतक, विराट कोहली और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच के तहत तीन विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली । मुकाबले में बाबर आजम ने शतक जड़ा और जिसके दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 का लक्ष्य हासिल किया। बाबर ने मैच में 104 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके की मदद से 103 रन बनाए।

SA VS PAK: पहला वनडे जीता पाकिस्तान, मैच के आखिरी दो ओवर्स में हुआ सुपरड्रामा

यही नहीं बाबर आजम ने अपने इस मैच के तहत शानदार शतकीय पारी के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि बाबर आजम ने वनडे के तहत 13 वां शतक जड़ा और इसी के साथ वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर ने यहां विराट और हाशिम को पीछे छोड़ने का काम किया।

Tamim Iqbal क्रिकेट के एक प्रारूप से लेंगे संन्यास, ऐसा करने के पीछे खुद बताई वजह

बता दें कि हाशिम अमला ने 83 पारियों में 13 शतक जड़े थे, वहीं विराट कोहली ने यह कारनामा 86 पारियों में किया था। बाबर आजम ने अब 76 पारियों में 13 शतक जड़ने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि विराट कोहली और क्विंटन डीकॉक सबसे कम पारियों में शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 91 पारियों के साथ चौथे और शिखर धवन 99 पारियों में 13 शतक लगाते हुए पांचवें स्थान पर हैं।

PAK vs SA: हवा में उड़कर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लपका लाजवाब कैच, देखें VIDEO

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत मेजबान ने टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 273 रन बनाने का काम किया । अफ्रीका के लिए वान डेर ने साउथ अफ्रीका की ओर से 123 रन बनाए। रासी वैन डेर डूसन का ये वनडे का पहला शथक था। इसके अलावा मिलर ने 50 रन बनाए।