Babar Azam Birthday आखिर बाबर आजम की 'क्रिकेट कुंडली' में क्या है दोष, लगातार दूसरे साल जन्मदिन पर टूटा दिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 15 अक्टूबर 2024 को अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन लगातार दूसरी बार इस बल्लेबाज का अपने जन्मदिन पर दिल टूटा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बाबर आजम की क्रिकेट कुंडली में कोई दोष है। बाबर आजम का 30 वें जन्मदिन पर ऐसे दिल टूटा है, जैसे 29 वें बर्थेडे पर हुआ था। बता दें कि 15 अक्टूबर 2024 को अपने 30 वें बर्थडे पर बाबर आजम पाकिस्तान से टीम से बाहर हुए हैं। वहीं पिछले साल 29 वें जन्मदिन पर उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के हाथों बतौर कप्तान हार झेली थी।
यही नहीं पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के बाद से ही बाबर आजम की खराब फॉर्म चल रही है और इस वजह से ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। बाबर आजम ने साल 2016 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया।उन्हें यूनिस खान की जगह मौका मिला था। जिन्हें डेंगू हो गया था। डेब्यू के बाद अगला ही साल यानि 2017 में बाबर आजम के लिए अच्छी नहीं रहा क्योंकि 6 मैचों में 5 बार वह शून्य पर आउट हुए।2018 उनके लिए अच्छा रहा, जहां उन्होंने 56 की औसत से रन बनाए और पहला टेस्ट शतक भी जड़ा।
ENG मुल्तान में फिर उड़ाने वाली है PAK की धज्जियां, इस बार भी बनेगा 800+ का स्कोर, देखें वीडियो
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में शतक जड़कर वह सुर्खियों में आए। 2020 में उन्होंने चार टेस्ट मच खेले, जिसमें उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 48.75 की औसत से रन बनाए।2021 में उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया।
2022 में 4 टेस्ट शतक लगाते हुए ICC रैंकिंग में नंबर 2 बल्लेबाज बने। लेकिन इसके बाद से 2023 से उनका फॉर्म गिरता ही रहा । टेस्ट ही नहीं बाकी प्रारूप में भी बाबर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 55 टेस्ट में 3997 रन, 117वनडे मैचों में 5729 रन और 123 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4154 रन बनाए हैं।