×

Babar Azam Birthday 30 साल के बाबर आजम हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, लेकिन विराट से कमाई के मामले में पीछे
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम आज यानि 15  अक्टूबर को अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। पाकिस्तान के इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों की टीम के लिए बाबर आजम  को मौका नहीं दिया गया है। बाबर आजम की गितनी बडे़ बल्लेबाजों से अक्सर की जाने लगती है लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है।

<a href=https://youtube.com/embed/V3PUAFXXN-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V3PUAFXXN-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए  साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।इससे पहले साल 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।बाबर आजम का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 7 सितंबर 2016 को हुआ।

Babar Azam Birthday आखिर बाबर आजम की 'क्रिकेट कुंडली' में क्या है दोष, लगातार दूसरे साल जन्मदिन पर टूटा दिल
 

वह पाकिस्तान के लिए तीनों ही प्रारूप में खेलने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर आजम की निजी जिंदगी की बात करें तो वह लग्जरी लाइफ जीते हैं। करोड़ों की  संपत्ति के मालिक हैं। बाबर आजम की कुल नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपयों के मुताबिक तकरीबन 43 करोड़ रुपए है।

ENG मुल्तान में फिर उड़ाने वाली है PAK की धज्जियां, इस बार भी बनेगा 800+ का स्कोर, देखें वीडियो
 

बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा सैलरी है।बोर्ड की ओर से उनको पाकिस्तानी रुपए में हर महीने तीन मिलियन मिलते हैं।वैसे विराट से कमाई के मामले में बाबर पीछे हैं। विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है, जबकि बाबर आजम महज 43 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।बाबर आजम की कमाई क्रिकेट के अलावा  विज्ञापनों के जरिए ही होती है।

IND vs NZ 1st Test में विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड, खास क्लब में मारेंगे एंट्री, सहवाग-पुजारा छूट जाएंगे पीछे, देखें वीडियो