×

Australia’s tour of South Africa canceled: ऑस्ट्रेलिया द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करने से भड़का यह दिग्गज, दिया बड़ा बयान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के इस कदम के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक और पूर्व क्रिेटर ग्रीम स्मिथ का बयान आया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दौरे को स्थगित किया जाना ग्रीम स्मिथ ने निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा , हमें सीए के इस फैसले से काफी निराशा हुई ।

BAN vs WI:बांग्लादेश के बल्लेबाज ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर होंगे हैरान

उन्होंने कहा , सीएसए पिछले कुछ सप्ताह से यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहा था कि सीए की अपेक्षा को पूरा किया जा सके। साथ ही ग्रीम स्मिथ ने बयान में कहा, यह हमारे लिए बायो सेफ्टी कैबिनेट में सबसे लंबा दौरा होने वाला था जिसकी शुरुआत इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से होनी थी।ऐसे में आखिरी पलों में सीएस के इस फैसले के बारे में सुनना काफी निराशाजनक है। बतादें कि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया पर है अचानक दौरे को स्थगित किया जाना क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को रास नहीं आया है।

IND vs ENG:ईशांत शर्मा या मोहम्मद सिराज, जानिए पहले टेस्ट में किसे मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि कोरोना के चलते दक्षिण अफ्रीक में स्थिति अच्छी नहीं है। यह मामले बढ़ रहे हैं और इस वायरस का नया प्रकार भी मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने द्वारा स्थगित करने के लिए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना संभव नहीं है। वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दौरे को स्थगित करने के लिए खेद प्रकट किया है।

पॉप सिंगर रिहाना ने farmers Protest पर किया ट्वीट तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब