×

कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सीरीज भी हुई निलंबित

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस का कहर क्रिकेट पर भी है, पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द हुई थी और अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी 20 व वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था जिसमें कीवी टीम को 71 रनों से जीत मिली ।

पर अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वनडे के साथ ही टी 20 सीरीज को भी निलंबित कर दिया । बता दें कि न्यूजीलैंड सरकार के अहम आदेश के बाद कीवी टीम ने दौरा बीच में छोड़ा है । न्यूजीलैंड सरकार ने अपने आदेश में कहा कि रविवार रात के बाद यदि कोई नागरिक विदेश से लौटेगा तो उसे 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।

और यही बड़ी वजह रही कि कीवी टीम ने आनन-फानन में जल्द ही स्वदेश लौटने का फैसला किया । वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने निकट भविष्य में दोबारा इन सीरीज को खेलने की उम्मीद जताई है। बात दें कि कोरोना वायरस खौफ पूरी दुनिया में हैं और हर कोई इस खतरनाक वायरस से डरा है ।

क्रिकेट मैच पर इस वायरस के असर का इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले वनडे को मैदान में बिना दर्शकों की मौजूदगी के साथ आयोजित किया गया । यही नहीं हाल ही में बीसीसीआई ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है, इसके अलावा और भी कई टूर्नामेंट, सीरीज और खेलों पर कोरोना वायरस का सीधा असर है।

कोरोना वायरस के कहर के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच की टी 20 व वनडे सीरीज भी रद्द कर दी है।न्यूजीलैंड सरकार ने अपने आदेश में कहा कि रविवार रात के बाद यदि कोई नागरिक विदेश से लौटेगा तो उसे 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। यही वजह है कि न्यूजीलैंड की टीम को मजबूरी में जल्द स्वदेश लौटना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सीरीज भी हुई निलंबित