×

बड़ा ही रोमांचक रहा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला वार्मअप मैच

 

चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का आगाज होने जा रहा है, उससे पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेले जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वार्मअप मैच में  ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका 2 विकेट से हरा दिया । श्रीलंका द्वारा निर्धारित किए 318 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया ।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया गया । इस मैच में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 95 रनों पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Australia-team

ऑस़्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान एरॉन फिंच और ट्रैविस हेड का रहा। क्योंकि इस मैच में फिंच ने 137 रनों की शानदार पारी खेली , इसके तहत फिचं ने 6 छक्के और 11 चौके लगाए । दुसरी ट्रेविस डेविड ने 73 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली,इनके द्वारा इस मैच में सात चौके लगाए गए ।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे , जिसमें 100 रन के भीतर ही उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।श्रीलंका कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 95 रन बनाए ।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मोएसिस हेनरिक्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जोश हेजलवुड, जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने एक एक विकेट लिया । ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर  बल्ले एरॉन फिंच और डेविड वार्नर  थे। 24 में ओवर में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके थे।

बांग्लादेश टीम का ये क्रिकेटर भी दावा कर कह रहा है हम भी किसी से कम नहीं 

इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है

सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा कि 5 साल की मासूम लड़की रातों रात बन गई स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसा क्या हो गया युवराज सिंह को, जिसको लेकर पूरी टीम चिंता में डूब गई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने वाले अभ्यास मैच में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें