जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया ने टी नटराजन के साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया है। वॉशिंगटन सुंदर ने अपना टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया और पहले ही विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ को आउट किया।
बता दें कि वॉशिंगटन की डेब्यू टेस्ट मैच में शुरुआत धमाकेदार रही । उन्होंने अपने स्पैल के पहले तीन ओवर मेडन डाले। यही नहीं इसके बाद उन्होंने क्रीज पर जमे स्टीव स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।स्टीव स्मिथ यहां 36 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी शेयर किया है। स्टीव स्मिथ को सस्ते में आउट करना टीम इंडिया के लिए बड़ा विकेट रहा । बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम ने आर अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज रोमांचक मोड़ पर फिलहाल पहुंची है, जहां चौथा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक रहने वाला है।
England vs Sri Lanka: इस इंग्लिश गेंदबाज ने फेंकी ऐसी खतरनाक गेंद तोड़ डाला Angelo Mathews का बैट
पहले दिन जिस तरह की शुरुआत भारतीय टीम को मैच में मिली है उससे उसने कंगारू टीम पर दबाव बनाने का काम किया है।चोटिल चल रहे खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम अनुभवहीन गेंदबाजी विभाग के साथ मैदान उतरी है और इसलिए उसके सामने चुनौतियां तो हैं ही। माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम यहां जीत दर्ज करती है तो यह उसके लिए बड़ी ऐतिहासिक जीत होगी।भारतीय टीम मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा करेगी।
AUS vs IND: टी नटराजन ने टेस्ट डेब्यू के साथ रचा इतिहास, किया यह बड़ा कारनामा