×

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में Virat Kohli की पारी का दुखद अंत, 8 साल बाद हुआ ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। एडिलेड में भारतीय पारी को संभालते हुए विराट कोहली ने अर्धशतक तो लगाया लेकिन उनकी पारी का दुखद अंत हुआ । टीम को विराट कोहली से बड़ी पारी की जरूरत थी लेकिन उनके जोड़ीदार उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने रन आउट कर दिया । मैच में विराट कोहली शानदार पारी खेल रहे थे ।

Aus vs IND: कंगारू दौरे पर Virat Kohli ने इन तीन खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी

उन्होंने 123 गेंदों में अपना टेस्ट का 23 वां अर्धशतक लगाया , लेकिन मैच के 77वें ओवर में रहाणे ने एक बड़ी चूक कर दी और विराट कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा । विराट कोहली की पारी 74 रन पर समाप्त हो गई। बता दें कि मैच में 77 वें ओवर में टिम पेन ने नाथन लियोन को गेंदबाजी पर लगाया। आखिरी गेंद पर रहाणे ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला और तेजी के साथ एक रन के लिए विराट कोहली को बुलाया ।

AUS VS IND : Virat Kohli ने अब ध्वस्त किया MS Dhoni का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान

विराट यहां रहाणे पर भरोसा करते हुए तेजी से दौड़े , लेकिन अचानक रहाणे ने विराट को रोक दिया और भारतीय कप्तान बीच पिच पर फंस गए हैँ। ऐसे में रन आउट होकर उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। गौरतलब है कि विराट टेस्ट क्रिकेट में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर अक्सर आउट होते हैं लेकिन एडिलेड में वो रन आउट हुए।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Mohammad amir ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास ?

कप्तान कोहली अपने टेस्ट करियर में महज दूसरी बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले विराट 8 साल पहले 2011 में एडिलेड में रन आउट हुए थे। वहीं अजिंक्य रहाणे खुद भी कभी टेस्ट में रन आउट नहीं हुए हैं और अपने 63 मैचों के दौरान उन्होंने किसी खिलाड़ी अब तक रन आउट नहीं कराया था ।लेकिन पिछले तीन टेस्ट में रहाणे दो साझेदार रन आउट कर चुके हैं और इनमें अब ऋषभ पंत और विराट कोहली का नाम शामिल हैं।