×

AUS VS IND: आखिरी वनडे में Virat Kohli तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आखिरी वनडे मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब विराट कोहली उतरेंगे तो उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी। विराट कोहली को बस 23 रन की दरकार है और वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

AUS vs IND : जानिए क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग

भारतीय कप्तान विराट कोहली अब वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं । सीरीज के तीसरे वनडे मैच के तहत अगर विराट कोहली 23 रन बना लेते हैं तो वह 12 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।बता दें कि वर्तमान में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 309 मैच खेलकर इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया था।

AUS VS IND; माइकल वॉन ने बताया, आखिर कैसे यंग जनरेशन पर अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं Virat Kohli

दूसरी ओर विराट कोहली ने अब तक 250 वनडे मैच ही खेले हैं और इसलिए वह तेंदुलकर को आसानी से पछाड़ देंगे । विराट कोहली ने 241 पारियों में अब तक 59.29 की औसत और 11977 रन बनाए हैं।बता दें कि पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे में 12 हजार रन का आंकडा़ पार किया है। इस लिस्ट में सचिन के नाम सबसे पहले आता है।

Rohit Sharma को लेकर विवाद, मुद्दा सुलझाने के लिए BCCI ने किया ये काम

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या , और महेला जयवर्धने शामिल हैं। विराट कोहली बड़ा मुकाम हासिल करते हैं तो वह ऐसा कमाल करने वाले छठे बल्लेबाज होंगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज तो गंवा चुकी है लेकिन विराट कोहली का बल्ला चला है। पिछले मैच में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी हालांकि शतक से चूक गए थे। आखिरी वनडे में भारतीय टीम की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिए विराट शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।