×

AUS vs IND: रविंद्र जडेजा की चोट पर अपडेट, जानिए कब तक होगी वापसी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा को चोट का सामना करना पड़ा था । बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा के सिर पर गेंद लगी थी और इसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतर पाए थे । जडेजा की जगह टीम इंडिया ने मैच में कन्कशन सब्सीट्यूट उतारा था ।

AUS vs IND: टीम इंडिया भले ही हारी पर Mayank Agarwal ने इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा

रविंद्र जडेजा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा है। जडेजा की अब तक वापसी नहीं हो पाई है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा की कमी खली है । इसलिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि जडेजा की कब तक वापसी होगी । माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच तक वापसी कर सकते हैं। फिलहाल जडेजा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीते दिनों ही रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया अपनी ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया था।

TEST का सबसे छोटा स्कोर बनाने बाद Team India का उड़ा मजाक, वीरेंद्र सहवाग ने भी किया कमेंट

जडेजा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि रिकवरी अच्छी चल रही है। जडेजा ने खुद संकेत दे दिए हैं कि वह जल्द से जल्द से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उनकी वापसी हो सकती है।

AUS VS IND:एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohli दिया ये बड़ा बयान

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा । सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इँडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ी है। कहीं ना कहीं टीम की निगाहें वापसी पर होंगी। यही वजह है कि रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी टीम के साथ होना जरूरी है।