×

AUS VS IND: इस दिग्गज ने किया दावा, एडिलेड टेस्ट की हार से नहीं उबर पाएगी टीम इंडिया

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । एडिलेड में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए । मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी के तहत वह 36 रन ही बना सकी।

AUS vs IND: इस कंगारू खिलाड़ी ने माना इन दो खिलाड़ियों का ना होना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद विश्व क्रिकेट में चर्चा है और जिस पर दिग्गज खिलाड़ी बयान दे रहे हैं। पूर कंगारू दिग्गज ब्रैड हैडिन भी  बड़ा बयान दिया है और उनका मानना है कि   भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की हार से उबर नहीं पाएगी।

AUS vs IND: Rishabh Pant को अगर मौका दिया जाए तो टीम इंडिया को होगा बड़ा फायदा, ये है बड़ा कारण

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि वे इस हार से उबर पायेंगे । वहीं भारतीय टीम की वापसी की उम्मीदों को नकारते हुए ब्रैड हैडिन ने कहा, मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडीलेड में था। मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पाएंगे।

Rohit Sharma ने रोमांटिक अंदाज में पत्नि रितिका को किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

बता दें कि कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने विकेट निकाले थे लेकिन दूसरी पारी में वह कामयाब नहीं दिखे।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाने के साथ ही भारतीय टीम को मुश्किलें का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल एडिलेड में बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी को चोट का सामना करना पड़ा । मोहम्मद शमी आखिरी तीन मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं ईशांत शर्मा जैसे मुख्य तेज गेंदबाज चोट के चलते सीरीज से पहले से ही बाहर हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग कंगारू टीम के सामने और कमजोर हो गया है। वहीं सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद कंगारू टीम के हौसले भी बुलंद हो गए हैं।