×

AUS VS IND: सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स , जानें यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले इस मैच के तहत कई रिकॉर्ड बन सकते हैं।

AUS VS IND: लैंगर ने बताया कारण, क्यों भारत के खिलाफ रन नहीं बना पा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

पहला रिकॉर्ड – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत 42 साल बाद जीत हासिल कर सकता है। भारत ने आखिरी बार 1978 में टेस्ट मैच जीता था। भारत ने अब तक सिडनी में 12 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिनमें से उसे एक ही जीत मिली है।

क्रिकेट के इतिहास में Test मैच के पांचों दिन ये भारतीय बल्लेबाज कर पाए हैं बल्लेबाजी

 

दूसरी रिकॉर्ड – सिडनी में 97 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे करने वाले 11 वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। पुजारा के नाम 79 टेस्ट मैचों में 5903 रन दर्ज हैं।

AUS VS IND:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये 5 भारतीय बल्‍लेबाज कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन

तीसरा रिकॉर्ड – कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने अब तक 98 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 394 रन विकेट लिए हैं। ऐसे में उनके पास 400टेस्ट विकेट पूरे करने का अच्छा मौका है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो टेस्ट में 4000 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन जाएंगे।


चौथा रिकॉर्ड – कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। वॉर्नर को सिडनी का मैदान भाता है । वह यहां अब तक 66.54 की औसत के साथ 732 रन बना चुके हैं । जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। अब वॉर्नर एक शतक और लगाते हैं तो वह सिडी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएँगे। वैसे डेविड वॉर्नर  ने चोट के बाद कंगारू टीम के लिए वापसी  की है और इसलिए उन्हें फॉर्म  हासिल करने की चुनौती हो सकती है।