×

AUS vs IND, Test Series: ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं Ishant Sharmaका रिप्लेसमेंट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर यह रही है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट नहीं हो पाए हैं। बता दें कि आईपीएल 2020 के दौरान ईशांत शर्मा को चोट लगी थी और उस वक्त वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

AUS vs IND, Test Series:टीम में चोटिल Rohit Sharma की भरपाई कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

पर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले फिट नहीं हो पाएंगे और ऐसे में भारतीय टीम को कंगारुओं के खिलाफ ईशांत शर्मा के बिना उतरना होगा। वैसे ईशांत शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में किस खिलाड़ी को शामिल करती है यह देखने वाली बात रहती है । वैसे हम यहां तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ईशांत शर्मा की भरपाई कर सकते हैं।

AUS vs IND, Test Series: बाहर होंगे रोहित शर्मा, ऐसा होगा टीम इँडिया का प्लेइंग XI


कमलेश नागरकोटी – आईपीएल 2020 में केकेआर टीम का हिस्सा रहते हुए कमलेश नागरकोटी ने शानदार गेंदबाजी की थी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन्हें मौका दिया गया । कंगारू दौरे पर कमलेश नागरकोटी नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के साथ हैं। पर ईशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद कमलेश नागरकोटी जैसे युवा गेंदबाज को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि कमलेश नागरकोटी अंडर 19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियो में आए थे और इसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला ।

AUS vs IND, Test Series: पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI का ऐलान, Virat Kohli होंगे कप्तान

ईशान पोरेल – ईशान पोरेल भी कंगारू दौरे पर नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के साथ हैं। ईशान पोरेल ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसके बाद उन्हें यहां मौका दिया गया है।


टी नटराजन – आईपीएल के 13 वें सीजन में टी नटराजन ने अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया । इसके बाद कंगारू दौर पर इन्हें नेट बॉलर के रूप में मौका दिया गया। वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी नटराजन को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बता चुके हैं। अगर टेस्ट सीरीज में नटराजन का मौका दिया गया तो वह ईशांत शर्मा का बढ़िया रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।