×

AUS VS IND Test Series: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेंगे ये कंगारू गेंदबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले हम यहां उन कंगारू गेंदबाजों का जिक्र कर रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए मसीबत बनेंगे।

AUS VS IND Test Series: स्मिथ-वॉर्नर की वापसी से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया के लिए जीत नहीं आसान


पैट कमिंस – कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी में पहले से ही जुटे हुए हैं। टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ वह कड़ी रणनीति अपना सकते हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी पैट कमिंस के कंधों पर होगी।

जानिए तीन कारण, क्यों Rohit Sharma हैं भारत की T20 टीम के कप्तान बनने के हकदार

मिचेल स्टार्क – स्टार्क मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों से एक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा है । पर अब स्टार्क की नजरें भारत के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने पर होंगी। मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

नाथन लियोन- नाथन लियोन टीम इंडिया के खिलाफ कंगारू टीम के स्पिन विभाग को मजबूत करने का काम करेंगे। वैसे भी लियोन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बढ़िया करते रहे हैं और इस बार भी उन्हें इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया के विरुध वह अहम भूमिका में होंगे।

IND VS AUS:भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जोश हेजलवुड- जोश हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने काम करेंगे। हेजलवुड के नाम टेस्ट में 195 विकेट दर्ज हैं। वह अक्सर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब रही है। जोश हेजवुड अगर अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहते हैं तो इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।