×

AUS VS IND, T20I Series: दोनों टीमों का विश्लेषण, जानें किसका पलड़ा है भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार 4 दिसंबर से होने जा रहा है । दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा है। टी 20 सीरीज के आगाज से पहले हम यहां दोनों टीमों का विश्लेषण कर रहे हैं।

AUS VS IND: Steve smith ने खोला वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का राज, जानिए क्या कुछ कहा

भारतीय क्रिकेट टीम

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

 गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।


ऑलराउंडर:
रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

भारतीय टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी  है । विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल केएल राहुल जैसे बल्लेबाज अच्छा कर प्रदर्शन कर सकते हैं। हाल ही में आईपीएल में टी 20 प्रारूप के तहत इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी भी है। टीम के पास मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज तो वहीं चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर हैं। हालांकि गेंदबाज वनडे सीरीज में लय में नहीं दिखे। इसके अलावा ऑलराउंडर विभाग टीम के लिए रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने बढ़िया किया था वहीं टीम के पास एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर के रूप में हैं।

AUS VS IND:पहले टी 20 मैच में इस भारतीय गेंदबाज को देखना चाहते हैं Sunil gavaskar, खुद लिया नाम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम —

बल्लेबाज : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी’आर्की शॉर्ट।

गेंदबाज: पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई।

  ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।

ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम भी मजबूत नजर आ रही है । टीम के पास एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जंपा बढ़िया कर सकते हैं।टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन,मोइसेस हेनरिक्स जैसे ऑलराउंडर विकल्प भी हैं।

Major Dhyan Chand: हॉकी के जादूगर थे मेजर ध्यानचंद, जानिए यहां उनसे जुड़ी खास बातें

दोनों टीमों में से कौन पड़ेगा किस पर भारी-

टी 20 सीरीज में कंगारू टीम का पलडा़ भारी नजर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारतीय टीम को वनडे सीरीज के तहत 2-1 से मात दी  है। यही नहीं कंगारू टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग  शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि टीम इंडिया के गेंदबाज का प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा है।