×

AUS VS IND: टी नटराजन की चमकी किस्मत, ODI के बाद T20 में डेब्यू, जल्द TEST में भी कर सकते हैं पर्दापण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी नटराजन की किस्मत चमकती हुई नजर आ रही है।दरअसल इस तेज गेंदबाज को वनडे के बाद अब टी 20 में भी डेब्यू का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी 20 मैच टी नटराजन का डेब्यू मैच है।

AUS vs IND ,1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इँडिया को मिली बल्लेबाजी ,देखें प्लेइंग XI

वनडे डेब्यू-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू में टी नटराजन का नटराजन ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 70 रन खर्च करके दो विकेट लिए। नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से मार्नस लाबुशाने और एश्टन एगर को अपना शिकार बनाया।

AUS vs IND: पहले T20 में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखें

वनडे, टी 20 के बाद टेस्ट में भी कर सकते हैं डेब्यू ?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन को  एक नेट बॉलर के रूप में चुना गया था लेकिन उनकी  प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया ।टी नटराजन ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी  मैच में  डेब्यू किया , वहीं अब टी 20 के तहत  भी डेब्यू किया। वनडे और टी 20  के बाद टी नटराजन का सफर भारतीय टेस्ट टीम  तक जा सकता है। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है । इस सीरीज के आगाज से पहले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हैं। ऐसे  में भारतीय टीम मैनेजमेंट  टी नटराजन को    ईशांत शर्मा के  रिप्लेसमेंट के रूप में भी शामिल कर सकता है। टेस्ट सीरीज का आगाज  17 दिसंबर से होगा।

क्या आज T20 इतिहास में पहली बार एक पारी में 300 रनों का आंकड़ा होगा पार

आईपीएल 2020 से आए सुर्खियों में-
नटराजन प्रमुख रूप से यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी काबिलयित के लिए प्रसिद्ध हैं।उन्होंने आईपीएल 2020 में अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां  बटोरीं। लीग के 13 वें सीजन में हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उन्होने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।