×

AUS vs IND: Shikhar Dhawan ने ध्वस्त किया Suresh Raina का रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का योगदान रहा। बता दें कि मैच में धवन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया।

शानदार प्रदर्शन के बाद Hardik Pandya का मुरीद हुए यह दिग्गज, बताया अगला ग्लोबल स्टार

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच के तहत भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।मैच में 195 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।

India Tour of Australia: अभ्यास मैच में उमेश यादव का जलवा, टीम इंडिया की खत्म हो सकती है बड़ी टेंशन

धवन ने मैच में अपनी इस शानदार पारी की मदद से नए शिखर को छू लिया और वो बाएं हाथ के ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। शिखर धवन ने यहां पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले धवन ने टी 20 मैचों में 1589 रन बनाए थे और दूसरे टी 20 मैच में 52 रन की पारी के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके रनों की संख्या 1641 पहुंच गई है।

SA vs ENG की वनडे सीरीज पर मंडराया रद्द होने का खतरा, Coronavirus बना बड़ी वजह

वह अब टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भात की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि सुरेशरैना के नाम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 1605 रन दर्ज हैं। वहीं युराज सिंह के नाम 117 रन दर्ज हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी 20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा, जहां शिखर धवन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।