जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए इतिहास रचने का काम किया। रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली । उन्होंने 50 गेंदों में सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए।
2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल, थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला
कंगारू टीम के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अपनी इस पारी के दौरान 132.00 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रविंद्र जडेजा ने मैच में हार्दिक पांड्या (92) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 150 रन की अहम साझेदारी की । रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए खास कमाल किया है ।
Farmers Protest : खेल जगत से मिला समर्थन, जानिए कौन से खिलाड़ी किसानों के हक में खड़े हुए
उन्होंने भारतीय टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12 साल के बाद अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले साल 2008 में सातवें नंबर पर भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में वनडे में रॉबिन उथप्पा ने 51 रन की पारी खेली थी। जडेजा ने कंगारू धरती पर भारत की ओर से वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।
AUS vs ND: कंगारू धरती पर Shreyas iyer बुरी तरह फेल, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
उन्होंने इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूदा हेमंग बदानी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2004 में नाबाद 60 रन की पारी खेली थी। अब जडेजा इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं और हेमंग तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वनडे क्रिकेट के तहत ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर सातवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर है, उन्होंने 1980 में इस टीम के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला गया।