×

AUS vs IND: पृथ्वी शॉ- शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करे ओपनिंग ,सुनील गावस्कर ने दिया सुझव

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही । मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ अपना जलवा नहीं दिखा सके और टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।

सीरीज के पहले मैच में हार के बाद ओपनिंग विभाग में बदलाव करने की चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को बाहर करके किसी  और को मौका दिया जा सकता है। पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात भी की जा रही है लेकिन इस बारे में सुनील गावस्कर का ऐसा मानना नहीं है।

Murali Kartik को इस भारतीय खिलाड़ी में दिखा एक्स फैक्टर , दूसरे टेस्ट में खिलाने की वकालत

सुनील गावस्कर की नजर में केएल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि भारत को मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत अच्छी करनी होगी। यह बेहद जरूरी है कि टीम बहुत सारी पॉजिटिविटी के साथ मैदान पर उतरे। गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों के तहत वापसी कर सकती है।

AUS VS IND: इस दिग्गज ने किया दावा, एडिलेड टेस्ट की हार से नहीं उबर पाएगी टीम इंडिया

यही नहीं दूसरे टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में बदलाव करने की सलाह भी दी है। इस बारे में दिग्गज ने कहा कि, मेलबर्न टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनर के तौर पर केएल राहुल को उतरना चाहिए।वहीं नंबर पांच या छह पर शुभमन गिल को आना चाहिए।उनका फॉर्म अच्छा रहा है । अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो चीजें बदल सकती हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम केलिए वापसी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।