×

Aus vs Ind, ODI Series: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क ।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है। वैसे इस सीरीज के आगाज से पहले हम यहां पांच भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

AUS vs IND: कंगारुओं के खिलाफ जीत हो जाएगी पक्की,बस टीम इंडिया कर ले ये तीन काम

शिखर धवन – कंगारू दौरे पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्ले से जलवा दिखा सकते हैं। हाल ही में आईपीएल में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। वैसे भी शिखर धवन का कंगारू पिचों पर खेलने का अनुभव है और इसका फायदा उन्हें मौजूदा दौरे पर भी मिल सकता है।

Virat Kohli के फैंस को मिला बड़ा तोहफा, Instagram और Facebook पर रिलीज हुआ AR Filter


विराट कोहली- मौजूदा कप्तान विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वैसे भी रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में विराट कोहली का बल्ला चलता है तो ही टीम जीत सकती है। विराट का भी आईपीएल 2020 में भी निजी प्रदर्शन अच्छा रहा था।

AUS vs IND,1st ODI: पहला वनडे मैच, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की प्लेइंग XI देखें यहां

केएल राहुल -केएल राहुल आईपीएल 13 वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। अब केएल राहुल के पास कंगारू धरती पर अपना जलवा दिखाने का मौका होगा। केएल शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम की जीत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं । केएल राहुल अपने प्रदर्शन के दम पर ही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकती है।


श्रेयस अय्यर — श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की नंबर चार की बल्लेबाजी समस्या हल ही की है। श्रेयस अय्यर इस साल की शुरुआ में न्यूजीलैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। यही नहीं उनके बल्लेबाज आईपीएल में भी देखने को मिली और अपना यही प्रदर्शन कंगारू टीम के खिलाफ भी दोहरा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह — तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हाल ही के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडिंयस का हिस्सा रहते हुए अपना जलवा दिखाया था। अब कंगारू टीम के खिलाफ भी बुमराह शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।