×

AUS VS IND; माइकल वॉन ने बताया, आखिर कैसे यंग जनरेशन पर अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं Virat Kohli

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाने वाले विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने बात की है। उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने कैसे यंग जनरेशन पर असर डाला है।

Rohit Sharma को लेकर विवाद, मुद्दा सुलझाने के लिए BCCI ने किया ये काम

वॉन ने बताया कि उनका बेटा विराट कोहली का बड़ा फैन है और कहता है कि जब किंग कोहली बल्लेबाजी के लिए आएं तो उसे उठा दिया जाए ।उन्होंने साथ ही कहा कि बच्चों पर विराट का असर है । वह बहुत खास खिलाड़ी है और एकदम जीनियस है। बता दें कि इन दिनों विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं।

Aus vs Ind ,3rd ODI Live Streaming Online: जानिए ऑनलाइन कब और कैसे देख सकते हैं भारत- ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे को

विराट कोहली ने दूसरे वनडे मैच में 89 रनों की पारी खेली थी। हालांकि विराट कोहली अपने बल्ले से सैंकड़ा पूरा नहीं कर पाए। लंबे वक्त से विराट कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में कोई शतक नहीं आया है। विराट ने साल 2020 में 8 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े हैं लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।

AUS VS IND: जानिए आखिर किसने कहा- BCCI से डरता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली के बल्ले से शतक ना निकलने को लेकर माइकल वॉन ने का कहना रहा है कि विराट अभी भी शानदार फॉर्म में हैं। वॉन के मुताबिक अगर विराट ने एक सेंचुरी लगाई तो वह तीन-चार और लगाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज गवा दी है। बस अब वह सीरीज का अंतिम मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। उम्मीद की जा रही है कि आखिरी वनडे में विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करें।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे दो दिसंबर को होगा।