जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । पर उससे पहले अभ्यास मैच खेला जा रहा है, जहां मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए।बता दें कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच में कंगारुओं का दबदबा कायम होता दिख रहा है।
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को मिली राहत, अब कर पाएंगे अभ्यास
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ए को 59 रनों की लीड मिली ।वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा । चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप साबित हुए।इंडिया ए के लिए पृथ्वी शॉ ने 19 और शुभमन गिल ने 29 रनों पारी खेली।वहीं इनके बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने भी निराश किया ।
AUS vs IND: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पुजारा दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। माइकर नेसर की गेंद पर पुजारा चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि पिछले दौर पर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
T20 WC 2021 में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं Virender Sehwag, खुद लिया नाम
उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था और टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। वैसे भी विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट जाएंगे, क्योंकि वह पितृत्व अवकाश पर हैं। विराट कोहली के गैरमौजूदगी में पुजारा के कंधों पर ही बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच डे नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा।