जयपुर स्पोर्टस डेस्क।। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मैच के तहत चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंदों में 2 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली । चेतेश्वर पुजारा यहां अर्धशतक लगाने से भले ही चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ने का काम किया ।
AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का का स्कोर 233/6
चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों का सामना किया और कंगारू टीम के खिलाफ 3609 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3607 गेंदों का सामना किया है। वहीं इस क्रम में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं ।
AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में Virat Kohli की पारी का दुखद अंत, 8 साल बाद हुआ ऐसा
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 3183 गेंदों का सामना अब तक किया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक चौथे नंबर पर हैं 3122 गेंद का सामना किया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जा रहा है।
Aus vs IND: कंगारू दौरे पर Virat Kohli ने इन तीन खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी
मुकाबले में गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया का स्कोर पहले दिन स्टंप तक 6 विकेट पर 233 रन रहा है। पहले दिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 74 और अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों की अहम पारी खेली । वहीं कंगारू टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक दो विकेट, वहीं जोश हेजलवुड , पैट कमिसं और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके बढ़त हासिल करना चाहेंगी।