जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे। रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट होना टीम इंडिया के लिए एक अच्छी ख़बर है ।
NZ दौरे पर बायो सिक्योर बबल में न रहने पर खुश हैं पाक क्रिकेटर Shan Masood
रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उनकी वापसी से टीम मजबूत ही होगी। हालांकि रोहित शर्मा के फिट घोषित होने के साथ ही एक बुरी ख़बर यह है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को डे – नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा जिसका हिस्सा रोहित शर्मा नहीं होंगे।
Aus A vs Ind, 2nd Practice Match: खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए Prithvi shaw, वीडियो में देखें कैसे हुए आउट
यही नहीं सीरीज का दूसरा मैच भी रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं। दरअसल 11 दिसंबर को रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास किया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद रोहित शर्मा को 14दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा और इसीलिए वह टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच मिस कर सकते हैं।
AUS VS IND : सीरीज के आगाज से पहले Pat Cummins ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा
यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर के साथ ही बुरी ख़बर भी रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए जीत चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। इसकी एक वजह यह भी है कि सीरीज के आखिरी तीन मैचों का हिस्सा विराट कोहली भी नहीं होंगे।बता दें कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है और ऐसे में पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें भारत लौटना होगा।