जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था , जहां कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी ।
AUS VS IND: सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स , जानें यहां
वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की । अब सीरीज के तीसरे मैच के तहत 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। बता दें कि सिडनी में होने वाला टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 5 बजे से शुरु होगा जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानि 4.30 बजे हो जाएगा।
AUS VS IND: लैंगर ने बताया कारण, क्यों भारत के खिलाफ रन नहीं बना पा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को सोनी नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं । वहीं सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच के तहत बदलाव के साथ उतर सकती हैं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है और इसलिए मयंक अग्रवाल की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग भी करेंगे।
क्रिकेट के इतिहास में Test मैच के पांचों दिन ये भारतीय बल्लेबाज कर पाए हैं बल्लेबाजी
वहीं टीम इंडिया गेंदबाजी में भी एक अहम बदलाव कर सकती हैं। चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए उमेश यादव की जगह किसी दूसरे गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम में डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की की वापसी हुई है और ऐसे में कंगारू टीम भी मजबूत हो गई है। मानकर चला जा रहा है कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कांटे की टक्कर ही देखने को मिलेगी।