×

Aus vs Ind 3rd Test : बारिश के ख़लल की वजह से सिडनी टेस्ट का मजा हुआ किरकिरा, देखें स्कोर कार्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में बारिश ने ख़लल डाला है जिससे खेल रोकना पड़ा । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।

AUS vs IND:जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप थमाते हुए कही बड़ी बात, देखें Video

बारिश के चलते खेल रोके जाने तक कंगारू टीम का स्कोर 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन रहा है। मैच के शुरु नहीं हो पाने की वजह से लंच को जल्द लेने का फैसला लिया गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के रूप में नई ओपनिंग जोड़ी उतारी है।

AUS Vs IND : सिडनी में होगी भिड़ंत, टीम इंडिया के पास कंगारू धरती पर इतिहास रचने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उसने शुरुआत में ही डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। वॉर्नर 5रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर विल पुकोव्सकी(14) और मार्नस लाबुशाने (2) रहे हैं।

AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को चुनौती दे सकती है ऑस्ट्रेलिया, देखें प्लेइंग XI

सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें दो – दो बदलाव के साथ उतरी हैं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है जबकि चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने विल पुकोवस्की को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है, वहीं डेविड वॉर्नर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का अच्छा मौका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेश हेजलवुड