जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलावर को आखिरी टी 20 मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी तो कि लेकिन उनके द्वारा की गई एक गलती टीम पर भारी पड़ गई । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।
England Tour of India: कहां खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड सीरीज के मैच , अहम जानकारी आई सामने
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले खेलते हुए मैथ्यू वेड (80) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे मैक्सवेल का अहम विकेट युजवेंद्र चहल ने ले लिया था लेकिन उनके द्वारा नो बॉल फेंकने की वजह से मैक्सवेल को जीवनदान मिल गया।
AUS vs IND, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 187 का लक्ष्य
मैच में 13 ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने शॉट लगाया और राहुल ने उनका कैच लपका 19 रन पर आउट होने के बाद मैक्सवेल मैदान से निराश लौट रहे थे तभी फील्ड अंपायर ने उन्हें रोका। चहल की यह गेंद नो बॉल थी और थर्ड अंपायर ने इस बात की जानकारी देते हुए मैक्सवेल को रोका । मैच में मैक्सवेल ने अपने मिले इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा ।
AUS VS IND:अभ्यास मैच में फ्लॉप हुए Cheteshwar Pujara , शून्य पर ऐसे हुए आउट, देखें VIDEO
जीवनदान का फायदा उठाते हुए मैक्सवेल ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा । उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली । बाद में वह टी नटराजन की गेंद पर बोल्ट हो गए। मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी टीम इंडिया पर भारी पड़ी है। माना जा रहा है कि अगर चहल नो बॉल न फेंकते तो मैक्सवेल का विकेट जल्द ही गिर गया होता।बता दें कि टीम इंडिया आखिरी टी 20 मैच में जीत के इरादे से उतरी है।