जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज पिंक बॉल टेस्ट से करेंगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली किन खिलाड़ियों को मौका देंगे, यह फिलहाल तय नहीं हैं।
AUS vs IND, 1st Test: हनुमा-मयंक की ओपनिंग जोड़ी के साथ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
हालांकि बतौर स्पिनर आर अश्विन और कुलदीप यादव की जगह पक्की नजर आती है। दरअसल टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास मुख्य स्पिनर के रूप में दो विकल्प बचे हुए हैं और वे कुलदीप यादव और आर अश्विन हैं । रविंद्र जडेजा चोटिल हैं और वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे और इसलिए भी कुलदीप यादव और आर अश्विन का साथ उतरना तय लग रहा है। बता दें कि मुकाबले से पहले कुलदीप यादव ने खुद प्लेइंग इलेवन के लिए दावा ठोक है। उन्होंने यह तक बताया कि क्यों डे- नाइट टेस्ट मैच में स्पिनर को मौका मिलना चाहिए। कुलदीप यादव का मानना है कि पिंक बॉल से दुधिया रौशनी में स्पिनर को मदद मिलेगी और वह बल्लेबाजों के लिए परेशनी का सबब बन सकते हैं।
AUS vs IND, 1st Test: टीम इंडिया की Playing XI का हुआ ऐलान, कौन सी ओपनिंग जोड़ी उतरेगी मैदान पर
कुलदीप यादव और आर अश्विन के प्लेइंग इलेवन में रहने से भारतीय टीम का स्पिन विभाग मजबूत होगा ।वहीं आर अश्विन बेहतरीन बल्लेबाजी कर लेते हैं । टीम इंडिया के लिए लिए बतौर ऑलराउंडर निचले क्रम के बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी और इसलिए दुनिया भर की नजरें इस मुकाबले पर होंगी।
Hardik Pandya की जमकर तारीफ की इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात