×

Asian Games 2023 में क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब टीम इंडिया खेलेगी मैच

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चीन के हांगजोऊ में जारी एशियाई खेलों की पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता अब क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई है।इस इवेंट में सोमवार को मलेशिया ने थाईलैंड को 194 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंत किया। साथ ही ग्रुप स्टेज के बाद क्वार्टर फाइनल के सभी आठ मुकाबले तय हो गए हैं । ऐसे में अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैदान पर उतरेंगी।

ODI World Cup 2023  में इन पांच विकेटकीपरों का देखने को मिलेगा जलवा, मचा सकते हैं धमाल 
 

ये टीमें बेहतर रैंकिंग के आधार पर अंतिम 8 में पहुंच गई थीं।क्वार्टर फाइनल के सभी चार मुकाबलों का कार्यक्रम भी तय हो गया है।नेपाल, हांगकांग और मलेशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 3 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें अपने -अपने मैच खेलने उतरेंगी, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 अक्टूबर को एक्शन में नजर आएंगी।

World Cup 2023 के दो वार्म-अप मैच आज, इन चार टीमों के बीच होगी टक्कर
 

6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हांगझोऊ स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले जा रहे हैं।

World Cup 2023 के दो वार्म-अप मैच आज, इन चार टीमों के बीच होगी टक्कर
 

भारत की महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में से गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश लौट चुकी है। अब ऐसा ही कुछ पुरुष क्रिकेट टीम भी कर सकती है। भारत ने एशियन गेम्स के लिए अपनी एक अलग टीम भेजी है, जिसमें कई स्टार युवा खिलाड़ी शामिल हैं।एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो अपना जलवा आईपीएल में दिखाचुके हैं । एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम की कमान रितुराज गायकवाड़ कोसौंपी गई है।राहुल त्रिपाठी, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, शिवम मावी और शिवम दुबे जैसे  कर्ई स्टार टीम में शामिल हैं।
 

 

क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल

  1. भारत बनाम नेपाल, 3 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)
  2. पाकिस्तान बनाम हांगकांग, 3 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)
  3. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 4 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)
  4. बांग्लादेश बनाम मलेशिया, 4 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)