×

Ashwin ने अपने 100 वें टेस्ट से पहले खुद किया खुलासा, इस सीरीज को बताया करियर का टर्निंग पॉइंट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। अश्विन टेस्ट के तहत अपने 100 मैच में पूरे करने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में जब वह सीरीज के आखिरी मैच के लिए उतरेंगे तो वह उनका 100 वां टेस्ट मैच होगा।अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।अश्विन ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने उस सीरीज को लेकर भी खुलासा किया है जो करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

IND VS ENG धर्मशाला में कप्तान रोहित शर्मा की हुई ग्रैंड एंट्री, हेलिकॉप्टर से उतरे, देखें वीडियो
 

अश्विन ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज उनके करियर का निर्णायक मोड़ थी जिससे उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली।इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस सीरीज से ही अश्विन को मालूम हुआ कि उन्हें कहां सुधार करना है।अपने 100 वें टेस्ट मैच को लेकर अश्विन ने कहा, यह बड़ा मौका है।लक्ष्य से ज्यादा सफर खास रहा है।

WTC Points Table में न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से भारत को खतरा, छीन सकती है नंबर 1 का ताज
 

मेरी तैयारी में इससे कोई बदलाव नहीं आया है।हमें टेस्ट मैच जीतना है तो करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि,बर्मिंघम में 2018-19 में मेरे टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ट स्पेल रहा है।अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज के तहत ही अपने टेस्ट में 500 विकेट भी पूरे किए और वह यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं।

AUS का यह खिलाड़ी नहीं जाएगा पाकिस्तान, भारत के कारण लिया ये फैसला
 

अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में  भारत के लिए 507 विकेट अब तक लिए हैं।इस दौरान 2.8 का इकोनॉमी और 23.92 का औसत रहा है। साथ ही 51.31 का स्ट्राइक रेट उनका रहा।इस दौरान 35 बार पांच विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने कारनामा भी अश्विन ने किया है।बल्ले से कमाल करते हुए अश्विन ने इन मैचों में 3309  रन भी बनाए हैं।इस दौरान 5 शतक और 14 अर्धशतक उन्होंने जड़े।